
प्लाईवुड से लदे ई रिक्शा के नीचे दबने से एक किशोर की दर्दनाक मौत,
बाजपुर । प्लाईवुड से भरा ई-रिक्शा अचानक पलट गया जिसके नीचे दबकर गांव बरहैनी निवासी रोहित (16) की मौत हो गई। बुधवार को गांव बरहैनी निवासी रोहित एक दुकान से प्लाईवुड और फर्नीचर का सामान लेकर पास के गांव कुकरेंटा जा रहा था। रास्ते में ई-रिक्शा अनियंत्रित होकर सड़क पर पलट गया और रोहित उसके के नीचे दब गया। आसपास के लोगों ने बमुश्किल घायल को निकालकर वाहन से बाजपुर के उप जिला चिकित्सालय भेजा जहां डॉक्टर ने मृत घोषित कर दिया। एसआई प्रहलाद सिंह ने शव पोस्टमार्टम के लिए








