– बच्चों को भिक्षा नहीं शिक्षा देना सरकार की प्राथमिकता – सीएम
– देहरादून में भिक्षावृत्ति को लेकर जिला प्रशासन की ओर से लगातार अभियान चल रहा है। भिक्षा मांगने वाले बच्चों को रेस्क्यू कर उन्हें शिक्षा दी जा रही है। इसी को लेकर सूबे के मुखिया पुष्कर सिंह धामी ने कहा कि यह अभियान चल रहा है जिसमें अभी तक 80 से अधिक बच्चों को रेस्क्यू किया गया है पहले चरण में 51 और दूसरे चरण में लगभग 30 बच्चों को रेस्क्यू किया गया। उन्होंने कहा कि बच्चों को भिक्षा नहीं शिक्षा का अधिकार मिलना चाहिए ये हमारा संकल्प है और यह अभियान निरंतर आगे बढ़ते रहना चाहिए।
