जिला अधिकारी नितिन सिंह भदौरिया ने किया विभिन्न स्थलों का निरीक्षण

काशीपुर, 08 सितम्बर 2025 (सू0वि0)- माननीय मुख्यमंत्री श्री पुष्कर सिंह धामी जी के प्रस्तावित दो दिवसीय जनपद भ्रमण एवं कार्यक्रमों के सफल आयोजन की दृष्टि से जिलाधिकारी श्री नितिन सिंह भदौरिया ने आज काशीपुर स्थित विभिन्न स्थलों का स्थलीय निरीक्षण किया।

 

इस दौरान जिलाधिकारी सबसे पहले श्री ननकाना साहिब बड़ा गुरुद्वारा पहुँचे, जहाँ मुख्यमंत्री श्री धामी के आगमन को लेकर व्यवस्थाओं का जायजा लिया गया। गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी के पदाधिकारियों ने जिलाधिकारी को अवगत कराया कि शिरोमणि गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी अमृतसर द्वारा गुरु तेग बहादुर जी के शहीदी के 350 वर्ष पूर्ण होने के उपलक्ष्य में आसाम से अमृतसर तक नगर कीर्तन (पदयात्रा) निकाली जा रही है। इस नगर कीर्तन को काशीपुर से माननीय मुख्यमंत्री श्री पुष्कर सिंह धामी जी स्वयं रवाना करेंगे।

 

इसके उपरांत जिलाधिकारी श्री भदौरिया ने होटल अनन्या रेजिडेंसी का निरीक्षण किया, जहाँ मुख्यमंत्री जी का प्रभुद्धजनों से भेंट एवं विचार-विमर्श कार्यक्रम आयोजित किया जाना प्रस्तावित है। निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी ने संबंधित अधिकारियों को सुरक्षा, बैठक व्यवस्था, यातायात प्रबंधन, पार्किंग एवं अन्य आवश्यक व्यवस्थाओं के संबंध में आवश्यक दिशा-निर्देश दिए।

 

जिलाधिकारी ने स्पष्ट निर्देश दिए कि सभी अधिकारी समयबद्ध रूप से अपनी तैयारियाँ पूर्ण करें और यह सुनिश्चित करें कि कार्यक्रमों के दौरान किसी प्रकार की असुविधा न हो। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री के दौरे से जनपदवासियों को राज्य सरकार की योजनाओं एवं विकास कार्यों की दिशा में हो रही प्रगति का प्रत्यक्ष अनुभव प्राप्त होगा।

 

इस अवसर पर अपर जिलाधिकारी कौस्तुभ मिश्रा, अपर पुलिस अधीक्षक अभय कुमार, उपजिलाधिकारी अभय प्रताप सिंह सहित अन्य अधिकारी उपस्थित थे।

Leave a Comment

और पढ़ें

best news portal development company in india

Cricket Live Score

Rashifal

और पढ़ें