मुख्यमंत्री धामी ने केंद्र सरकार का जताया आभार6

उत्तराखंड में हाल ही में आई आपदा को लेकर मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने राज्य की जनता की ओर से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और गृहमंत्री अमित शाह का धन्यवाद किया। मुख्यमंत्री ने कहा कि जब भी उत्तराखंड पर कोई प्राकृतिक संकट आया है, केंद्र सरकार ने हमेशा आगे बढ़कर सहायता की है और राज्य का मनोबल बढ़ाया है। आपदा प्रभावित क्षेत्रों का दौरा करने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आने वाले हैं। प्रधानमंत्री का यह दौरा राज्यवासियों के लिए हौसला बढ़ाने वाला होगा। मुख्यमंत्री ने भरोसा जताया कि जैसे पहले जोशीमठ और अन्य आपदाओं में केंद्र सरकार ने सहयोग दिया था, वैसे ही इस बार भी राज्य को पूरा सहयोग मिलेगा।फिलहाल केंद्र की एक टीम उत्तराखंड पहुंच चुकी है और आपदा प्रभावित क्षेत्रों का सर्वेक्षण व नुकसान का आकलन कर रही है। मुख्यमंत्री ने कहा कि इस रिपोर्ट के आधार पर राज्य को आवश्यक मदद जरूर मिलेगी।

Leave a Comment

और पढ़ें

best news portal development company in india

Cricket Live Score

Rashifal

और पढ़ें