अंतर्राष्ट्रीय उपभोक्ता दिवस के अवसर पर जिला विधिक सेवा प्राधिकरण उधम सिंह नगर के सचिव योगेंद्र कुमार सागर( सिविल जज सीनियर डिवीजन रूद्रपुर)ने राजकीय इण्टर कालेज चुटकी देवरिया विद्यार्थियों को उनके उपभोक्ता अधिकारों के प्रति जागरूक किया।
उपभोक्ता दिवस पर जिला विधिक प्राधिकरण उधम सिंह नगर रूद्रपुर द्वारा राजकीय इंटर कालेज चुटकी देवरिया में एक सेमिनार का आयोजन किया। जिस अवसर पर प्राधिकरण के सचिव योगेंद्र कुमार सागर जी ने देश में उपभोक्ता अधिकारों को संरक्षित करने के लिए उपभोक्ता जिला फोरम में शिकायत दर्ज करने सम्बन्धी प्रावधान अधिकारों से अवगत कराया और शिकायत दर्ज करने के लिए हेल्पलाइन नम्बर 1915 व राष्ट्रीय उपभोक्ता हेल्पलाइन (NCH) पोर्टल के माध्यम से शिकायत दर्ज करने की प्रक्रिया को बताया और इस दिवस को मनाने के लिए पीछे के कारण को बताया। इस अवसर पर विक्रम सिंह( पैनल अधिवक्ता), लुबीना पारूल( असिस्टेंट लीगल एड डिफेंस काउंसिल) विद्यालय प्राध्यापक अमोद सक्सेना , एम एस माथुर ( प्रवक्ता)माया शर्मा ( पैनल अधिवक्ता) रियासत अली, बांके लाल, धर्मेंद्र, मेहनाज़ पीएलवी आदि लोग उपस्थित थे।









