.बाजपुर_पुलिस_कीनशा_तस्करों_के_खिलाफ_बड़ी_कार्रवाई 1.321 किग्रा. अफीम के साथ दो दबोचे
बाजपुर 9 जनवरी- वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक मणिकांत मिश्रा के निर्देशानुसार नशा मुक्ति अभियान के अनुक्रम में पुलिस अधीक्षक काशीपुर एस.के.सिंह, पुलिस क्षेत्राधिकारी बाजपुर विभव सैनी, प्रभारी निरीक्षक नरेश चौहान के निर्देशन में चैकिंग के दौरान कोतवाली बाजपुर पुलिस टीम, ए.एन.टी.एफ. टीम एवं डॉग स्क्वाड की संयुक्त टीम ने संधू ढ़ाबा नामधारी कट से दो सौ मीटररूद्रपुर की तरफ दामोदर लाल शर्मा पुत्र दीपचंद शर्मा निवासी वार्ड नं.9 शास्त्री नगर केलाखेड़ा को 1.18 किग्रा. अफीम एवं नवल किशोर पुत्र रामकुंवर निवासी ग्राम जालफ नगला थाना स्वार (रामपुर) को 303 ग्राम अफीम के साथ गिरफ्तार किया है। अवैध प्रतिबंधित अफीम की बरामदगी के आधार पर थाना बाजपुर मुकदमा एफआईआर नं. 08/2006 धारा 8/18 एनडीपीएस एक्ट पंजीकृत कर दोनों अभियुक्तों को न्यायालय में पेश कर जेल भेजा गया। सीओ विभव सैनी ने बताया कि बरामद प्रतिबंधित अफीम 1.321 किग्रा. की अंतर्राष्ट्रीय कीमत पाँच लाख रूपये है। अभियुक्तों के पास से आसमानी रंग का सैमसंग फोन व 18 सौ रूपये नकद भी बरामद हुए है। पुलिस टीम में दोराहा पुलिस चौकी प्रभारी जगदीश चन्द्र तिवारी, ए.एन.टी.एफ. के हैड कांस्टेबल भुवन पांडे, कांस्टेबल विनोद खत्री, विजय पाल सिंह, कैलाश पांडे, राकेश कुमार थे। सीओ विभव सैनी ने कहा कि एसएसपी मणिकांत मिश्रा के निर्देशन में नशा तस्करों के खिलाफ अभियान जारी रहेगा।








